मारुति वैन और पिकअप वैन के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में मारुति वैन पर सवार पत्रकार दंपती बुरी तरह घायल हो गए। इस घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त होकर सड़क किनारे जा पलटे। वहीं, घटना में घायल पत्रकार दंपती को स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार को बरबीघा-सरमेरा मुख्य सड़क मार्ग पर गंगटी मोड़ के समीप घटित हुई है। घटना में पत्रकार की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया। 32 वर्षीय अखबार के पत्रकार सौरभ कुमार बरबीघा शहर में मां वैष्णवी आंख अस्पताल भी संचालित करते है। वह गुरूवार को अपनी पत्नी के साथ वैन पर सवार होकर पंचबदन स्थान शिव मंदिर कुसेढ़ी जा रहे थे। वाहन को वे खुद ड्राइव कर ले जा रहे थे। तभी रास्ते में गंगटी मोड़ के समीप सामने से तेज गति में आ रहे एक पिकअप वैन ने उनके वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। चालक कूद कर निकल भागने में सफल हो गया।
Post Views: 118