राष्ट्रीय लोक मोर्चा की शेखपुरा जिला इकाई ने राज्यस्तरीय सदस्यता अभियान के तहत बेलौनी में कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीतेंद्र नाथ ने जिला अध्यक्ष पप्पू राज मंडल को सदस्यता रसीद देकर सदस्य बनाया। गौरतलब है कि बेलौनी घाटकुसुंभा प्रखंड में आता है। इस अवसर पर जीतेंद्र नाथ ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा बिहार और शेखपुरा की आकांक्षाओं और सपने को लेकर आगे बढ़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह पार्टी सभी जाति और वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ेगी और यह किसी एक जाति की पार्टी नहीं रहेगी। हमारा लक्ष्य है कि आने वाले दिनों में यह पार्टी बिहार के स्तर पर अपना प्रभाव छोड़े। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पार्टी सभी स्तरों पर लोगों को जोड़ने का काम करेगी। इन सभी उद्देश्यों के साथ आज सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है। बता दें कि घाटकुसुंभा अतिपिछड़ा समाज बहुल क्षेत्र है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि पार्टी मुख्य तौर पर अतिपिछड़ों में पैठ बनाने का लक्ष्य रखेगी। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार, प्रदेश महासचिव राजेश रंजन उर्फ गुरु मुखिया, प्रदेश महासचिव बिपिन चौरसिया, घाटकुसुंभा प्रखंड अध्यक्ष अमीर महतो, चेवाडा प्रखंड अध्यक्ष गोरेलाल कुशवाहा, जिला नेता प्रेम कुमार गुप्ता, गौतम साव सहित सैकड़ों ग्रामीण और कार्यकर्ता लोग उपस्थित थे।
खबरें और भी है—https://mahuaanewsbihar.com/mind-training-seminar-organized-in-sheikhpura-usha-public-school/