MICROSOFT SERVER DOWN: माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विस में गड़बड़ी आने के कारण देश के साथ ही दुनिया भर में इसका असर पड़ा है। विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। वहीं पटना एयरपोर्ट में भी यात्रियों की परेशानी बढ़ी हुई है। 1 बजे के बाद से एक भी विमान ने पटना एयरपोर्ट से उड़ान नहीं भरी है।
आज पूरे देश के साथ ही दुनिया भर में हलचल मच गई है। फ्लाइट से सफर करने वाले यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में गड़बड़ी आने के कारण हवाई यात्रा करने वाले लोग हलकान हैं। पटना एयरपोर्ट पर चेन्नई मुम्बई पुणे लखनऊ जानेवाले विमान अभी भी खड़ी है।
माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप: ऑनलाइन चेकिंग बंद होने के कारण यह स्थिति बनी है. यात्री भी परेशान है और अभी तक कोई भी विमान दिन में एक बजे के बाद यहां से उड़ान नहीं भर पाया है. पटना एयरपोर्ट पर दिन में एक बजे तक विमान अन्य शहर से आया, लेकिन उसके बाद विमान अपनी जगह पर ही खड़ा रह गया.
पटना एयरपोर्ट पर यात्री परेशान: सर्वर में खराबी आने के कारण पटना एयरपोर्ट पर यात्री फंसे रह गए हैं. यात्रियों के बीच हलचल बढ़ गई है. वहीं चेक इन सर्वर डाउन होने के चलते गेट पर सन्नाटा पसरा है. यात्री निराश नजर आ रहे हैं. बता दें कि सिर्फ विमान की उड़ान पर ही नहीं बल्कि बैंकों पर भी इसका असर पड़ा है.
पूरी दुनिया में ‘ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ’: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन को पूरी दुनिया में ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ के तौर पर देखा जा रहा है। जब कुछ घंटे पहले माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी शुरू हुई तो अधिकांश यूजर्स को उनके कंप्यूटरों में विंडोज का सिग्नेचर ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) एरर दिखने लगा। इसके कारण कई उद्योग प्रभावित हुए हैं। एयरपोर्ट, टेलीविजन, न्यूज स्टेशन और वित्तिय संस्थानों पर इसका असर देखने को मिल रहा है।
सौजन्य ईटीवी भारत—https://www.etvbharat.com/hi/!state/flights-did-not-take-off-from-patna-airport-due-to-microsoft-server-down-brs24071903722
SHRIKHPURA: प्रभारी पर वैध समिति का गठन नहीं करने का डीएम से शिकायत
SHRIKHPURA: प्रभारी पर वैध समिति का गठन नहीं करने का डीएम से शिकायत