शुक्रवार को शहर के प्रतिष्ठित संस्थान ऊषा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय माइंड ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज की सहायता से बच्चों को दिमागी तौर पर मजबूत तथा सक्रिय बनने की प्रेरणा दी गई। इस सेमिनार का आयोजन दिल्ली के ट्रेनर मनुकूल के द्वारा किया गया है। इस सेमिनार के माध्यम से बच्चों को मोबाइल तथा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के अति उपयोग से दूरी बनाने की गतिविधियां सिखाई गई। निदेशक राहुल कुमार ने कहा कि विद्यालय समय-समय पर इस प्रकार की ट्रेनिंग तथा एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधियों का आयोजन करते रहता है जो कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होते आया है। विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्य कुमारी शुभ्रा, उप प्रधानाचार्य सरोज राय तथा शिक्षक शिक्षिकाओं की सक्रिय भागीदारी रही।
खबरें और भी है—https://mahuaanewsbihar.com/sheikhpura-national-medal-winner-received-grand-welcome-on-reaching-sheikhpura/
Post Views: 107