जिले में पत्थर माफियाओं के खिलाफ खनन विभाग के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। कर रही है, लेकिन पत्थर माफिया बावजूद अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। गुरूवार को खनन विभाग की टीम ने गुप्त सुचना के आलोक कार्रवाई करते दो किलोमीटर दूर तक खदेड़कर एक ओवरलोड ट्रक को पकड़ा है। हालांकि इस दौरान ट्रक छोड़कर ड्राइवर भाग निकलने में सफल रहा। इस बाबत खनन अधिकारी अश्विनी कुमार ने बताया कि चांदी पहाड़ की ओर से माफिया ओवरलोड ट्रक से भरकर पत्थर लेकर जा रहे हैं। उक्त सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरूवार को एक ओवरलोड ट्रक को जांच करने हेतु रोका गया तो चालक द्वारा ट्रक रोकने के बजाय तेज़ गति भागने लगा। जिसके बाद टीम ने ओवरलोड ट्रक को लगभग दो किमी तक पीछा करके पकड़ा लिया है। उन्होंने कहा कि ट्रक को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Watch now…
— Mahuaa News Bihar (@mahuaanews7417) February 1, 2024
Post Views: 18