सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय के ऊपर बदमाशों ने गोली चलाकर जान लेने का प्रयास किया है। हालांकि इस घटना में सीपीआई जिला सचिव बाल-बाल बच गए है। घटना को लेकर उन्होंने अरियरी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें बेलछी गांव के विनय सिंह के बेटे विक्की सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने बताया कि वह आज सुबह हुसैनाबाद स्थित अपने आवास से अपने पैतृक गांव बेलछी जा रहे थे। इसी दौरान गांव की एक गली से गुजरने के दौरान मुझे देखकर विक्की सिंह मुझे गाली देने लगा। मैंने सोचा कि किसी दूसरे व्यक्ति को वह गाली दे रहा होगा। उसके घर से आगे बढ़ने के बाद वह गांव के ही धनंजय पांडेय के घर के समीप बैठ गया। इस दौरान विक्की सिंह हाथ में पिस्तौल लहराते वहां आ पहुंचा। अनहोनी घटना के भय से वह धनंजय पांडेय के घर के कमरे में घुसकर अंदर से उन्होंने दरवाजा बंद कर लिया। इस दौरान विक्की सिंह ने पिस्तौल से गोली चला दिया। किसी तरह वह छुपकर अपनी जान बचाई और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर उन्हें अपने संरक्षण में थाना लेकर आई है। घटना का कारण उन्होंने पुरानी रंजिश बताया है। वहीं, इस घटना को लेकर माले नेता कमलेश प्रसाद ने निंदा की है।