सांसद क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत सदर प्रखंड के कटारी और मुबारकपुर गांव में सांसद द्वारा अनुशंसित दो योजनाओं का शिलान्यास सांसद चंदन सिंह व पूर्व सांसद सुरजभान सिंह के द्वारा किया गया। जहां कटारी गांव में लगभग सात लाख की लागत से सतीश सिंह के घर के निकट से प्राथमिक विद्यालय तक एवं शिवनाथ मंदिर अस्पताल तक गली में पीसीसी ढलाई निर्माण कार्य तथा मुबारकपुर गांव स्थित टाटी नदी पर पांच लाख की लागत से सार्वजनिक सीढ़ी घाट का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद सुरजभान सिंह ने कहा कि कटारी व मुबारकपुर गांव में सांसद निधि फंड से गांवों के विकास के लिए निर्माण का कार्य होना है। संवेदक को हिदायत देते हुए सांसद ने कहा कि कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। साथ हीं दोनों योजनाओं के संवेदक को समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया। शिलान्यास के बाद सांसद व पूर्व सांसद ने चितौरा गांव में मां महारानी मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा पूजा में भी शामिल हुए। इसके अलावा सांसद व पूर्व सांसद ने मुबारकपुर गांव में समाजसेवी संजय सिंह के पुत्र स्व.अभिषेक स्मृति द्वार का उद्घाटन किया। इस मौके पर संवेदक के द्वारा सांसद के उपस्थिति में गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर भवेश सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।
WATCH VIDEO…https://youtu.be/DeRDEHFlVyQ?si=SNy5fNNefwzJ4Rw7
https://youtu.be/DeRDEHFlVyQ?si=SNy5fNNefwzJ4Rw7