शेखपुरा: केंद्र में राजग का सरकार बनना तय: डॉ. राजेंद्र 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार प्रदेश जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष प्रो. (डॉ.)राजेंद्र यादव ने बांका, भागलपुर, मुंगेर तथा जमुई लोकसभा क्षेत्र के दौरा से लौटने के बाद पत्रकारों को एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर बताया कि सभी क्षेत्रों में विकास पुरुष एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शांति और विकास कार्यों से प्रभावित होकर सभी वर्ग के मतदाताओं ने राजग प्रत्याशियों के पक्ष में गोलबंद हो गए है। प्रो.राजेंद्र यादव ने नीतीश कुमार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इनके शासनकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली में भरी विकास हुआ है। देश में बिहार पहला राज्य है, जहां तीन माह के भीतर 4.50 लाख शिक्षकों की बहाली हुई है। साथ ही विकास की रौशनी गरीबों के झोपडी तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल नेतृत्व में देश में राजग बहुमत से जीत हासिल कर केंद्र में सरकार बनाने का काम करेगी। विपक्षियों का देश से सफाया हो जाएगा। प्रो.राजेंद्र यादव ने कहा कि देश का भविष्य राजग गठबंधन के हाथों ही सुरक्षित रहेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *