शेखपुरा: राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु शेखपुरा के नौ खिलाड़ी रवाना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

31 दिसंबर से 5 जनवरी तक मध्यप्रदेश के बैतूल में राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिसमें भाग लेने के लिए शेखपुरा के नौ खिलाड़ी को रवाना किया गया है। सभी खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत हासिल करने पर हुआ है। शेखपुरा ताइक्वांडो संघ के सचिव विश्वजीत कुमार ने बताया कि जिला से नौ खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिसमे अंडर 14 आयु वर्ग मे हिमांशु कुमार, ऋषिकेश कुमार, अभिराज नायक, प्रिया कुमारी, अंडर 17 आयु वर्ग मे वर्षा कुमारी, अंडर 19 आयु वर्ग में सृष्टि कुमारी, पीयूष राज, अभिजीत आनंद, हर्षवर्धन का नाम शामिल है। वहीं, बिहार टीम का कमान शेखपुरा के ही 2 कोच  अमर कुमार एवं खुश्बू कुमारी को सौंपी गयी है। सचिव ने बताया की पिछले 10 दिन से कैम्प लगाकर प्रशिक्षक कुन्दन कुमार के द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षक कुन्दन कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों ने मेडल जीतने के लिये बहुत मेहनत की है और उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। इस मौके पर जिला के वरीय उप समाहर्ता सह खेल उपाधीक्षक डॉ.अर्चना कुमारी एवं खेल प्रभारी राकेश कुमार ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई किया एवं  उषा पब्लिक स्कूल के निदेशक राहुल कुमार, संत मेरिज इंग्लिश स्कूल बरबीघा के प्राचार्य प्रिंस पीजे ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी एवं सीनियर खिलाड़ी में निखिल कुमार, हर्ष उज्ज्वल, आशीष कुमार एवं उनके अभिभावकों ने उन्हें सुरक्षित वाहन से पटना के लिए रवाना किए।

Leave a Comment