आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के लिए निमित अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों द्वारा किये जा रहें व्यय पर निगरानी एवं निष्पक्ष एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में निर्वाचन को सम्पन्न कराने को जिले के सीमावर्ती क्षेत्र पर विशेष चौकसी बरती जा रहीं है ताकि किसी तरह की संदिग्ध अथवा बड़ी मात्रा में कैश/शराब का वितरण न हो इसके अतिरिक्त इस बात पर कड़ी नजर रखी जा रही है कि मतदाताओं को किसी प्रकार का प्रलोभन न दिया जाय तथा जिले में उपद्रवी तत्वों का आगमन की संभावना न हो इस पर कड़ी निगरानी के लिए जिले के छः प्रखंडों के लिए उड़नदस्ता दल का गठन कर लगातार गश्ती की जा रहीं है। सीमावर्ती इलाकों में वाहनों आदि पर निगरानी के लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सामान्य ऑब्जर्वर सी॰ एन॰ श्रीधरण लोकसभा क्षेत्र-39 नवादा अंतर्गत पड़ने वाले स्टेटिक सर्विलांस केंद्रों का निरीक्षण किया गया एवं चुनाव आयोग द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों पालन करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अपर समाहर्ता द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले सीमावर्ती इलाकों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों का पंजी संधारण करने का निर्देश उनके द्वारा दिया गया। उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता-सह-जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थें।
Post Views: 22