SHEIKHPURA: पौधरोपण कर स्वच्छ रखने रखने का दिलाया गया शपथ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शुक्रवार को अग्रणी बैंक और केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिले के स्थानीय विधायक की मौजूदगी में रामाधीन कॉलेज के कैम्पस में साफ-सफाई अभियान, पौधारोपण तथा नुक्कड़ नाटक किया गया। इस कार्यक्रम में आरसेटी के तरफ से रामाधीन कॉलेज के कैम्पस में पांच पौधा लगाया गया तथा पौधों की सुरक्षा हेतु घेरा भी बनाया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करता हुआ एक नुक्कड़ नाटक भी किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अपने आसपास स्वच्छ रखने के लिए आग्रह किया, जिससे शेखपुरा जिला एक स्वच्छ व सुंदर जिला बन सकें।

कार्यक्रम में रामाधीन कॉलेज के प्रिंसिपल दिवाकर कुमार, अन्य कॉलेज स्टाफ, एलडीएम राजेश कुमार सिन्हा, आरसेटी निदेशक बालाजी धरणीधरण, आरसेटी स्टाफ एवं 70 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन से पहले मौजूद सभी लोगों ने स्वच्छता शपथ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *