शेखपुरा: आरसेटी में भी अधिकारी व प्रशिक्षणार्थियों ने लगाए पौधे 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में केनरा बैंक आरसेटी शेखपुरा के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि नियोजन पदाधिकारी के द्वारा सामूहिक वृक्षारोपण के साथ किया गया। तदोपरान्त प्रत्येक प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा व्यक्तिगत तौर पर अनेक प्रकार के छायादार एवं फलदार पौधे लगाकर न केवल आरसेटी प्रांगण को हरित क्षेत्र बनाने में अहम भूमिका निभाई अपितु पूरे 30 दिनों के प्रशिक्षण के दौरान पौधों के देखभाल करने का प्रण लिया तथा पर्यावरण को बचाने एवं अपने आस-पास भी छायादार वृक्ष लगाने की प्रतिज्ञा ली। इस दौरान मुख्य अतिथि ने निदेशक एवं प्रशिक्षणार्थियों के पर्यावरण से लगाव एवं वृक्षारोपण के वृहद प्रयासों की सराहना की तथा नियमित रूप से वृक्षारोपण की सलाह दी जिससे पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके।

Leave a Comment