शेखपुरा: अधिकारियों ने निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने की दी नसीहत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की समीक्षा को लेकर मीडिया कोषांग एवं वाहन कोषांग की बैठक अपर समाहर्ता सियाराम सिंह की अध्यक्षता में अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि आज के दौर के चुनाव में मीडिया कोषांग एवं एमसीएमसी कोषांग की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। इसके लिए जरूरी है कि आदर्श आचार संहिता की जानकारी मीडिया एवं आमजन को रहें। मीडिया, चुनाव के दौरान उल्लंघन और अनियमितताओं के मामले सामने लाता है और मतदाताओं के हित में कार्य करता है। हाल के दिनों में सार्वजनिक मुद्दों को जोर-शोर से उठाया गया है। पेड न्यूज, फेक न्यूज, जैसी कुछ अवांछित जानकारियां भी काफी तेजी से फैली है, जिस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके लिए निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार कार्य करना होगा। अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में वाहन कोषांग की तैयारियों की समीक्षा की गई। जिसमें निर्देश दिया गया है कि चुनाव के दौरान कितनी बड़ी एवं छोटी वाहनों की आवश्यकता होगी उसका आकलन कर उनकी व्यवस्था करने पर जोर दिया जाए। इसके साथ ही सभी मतदान स्थलों तक इन वाहनों की पहुँच का भी जायजा लेने का निर्देश दिया गया ताकि चुनाव के वक्त में कम से कम परेशानी मतदान कर्मियों को उठाना पड़े। उक्त बैठक में  जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,भू अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *