SHEIKHPURA: इमाम ग़ज़ाली की मांग पर जमुई सांसद ने ट्रेनों की ठहराव के लिए रेल मंत्री को सौंपा आवेदन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जमुई के सांसद अरुण भारती ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर हमसफ़र एक्सप्रेस एवं पुणे एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव सहित अन्य मांग किया है। इसके लिए उन्होंने एक आवेदन भी दिया है। सौंपे गए आवेदन में कहा है कि शेखपुरा रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन हजारों लोग यात्रा करते हैं। कई ट्रेनों का इस स्टेशन पर ठहराव नहीं होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी होती है।

 

 

 

 

 

जिलाध्यक्ष इमाम ग़ज़ाली के मांगों को सांसद ने रेल मंत्री के पास रखा 

लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम ग़ज़ाली के मांगों को जमुई सांसद अरुण भारती ने रेल मंत्री के पास 12349-12350 हससफर एक्सप्रेस का शेखपुरा स्टेशन पर ठहराव, 03385-03386 गया-झाझा पैसेंजर का आसनसोल स्टेशन तक विस्तार, 11428-11429 पुणे एक्सप्रेस का शेखपुरा स्टेशन पर ठहराव की मांग को रखा। साथ ही शेखपुरा के ग्राम मानपुर एवं पैगम्बरपुर तक रेलवे गुमटी का निर्माण तथा चेवाड़ा नगर पंचायत को सिरारी रेलवे स्टेशन (दानापुर मंडल) से जोड़ा जाए ताकि चेवाड़ा प्रखंड के लोगों को रेल सुविधा का लाभ मिल सके। चेवाड़ा नगर पंचायत एवं सरारी रेलवे स्टेशन के बीच की दूरी लगभग 7.5 कि.मी. है। विदित हो कि क्षेत्रवासियों द्वारा आवागमन की देखते हुए उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव की ठहराव की मांग किया है।

 

 

 

 

 

मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन

इस बात की जानकारी देते हुए लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम ग़ज़ाली ने बताया कि जमुई सांसद अरुण भारती ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात कर शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की ठहराव को लेकर एक पत्र सौंपा है। रेल मंत्री ने जल्द ही शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव दिए जाने का आश्वासन दिया है।

 

ख़बरें और भी है—https://mahuaanewsbihar.com/sheikhpura-meeting-regarding-preparations-for-lok-adalat-to-be-held-on-14th-september/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *