शेखपुरा: पहल प्लस परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय लर्निंग कैंप का हुआ आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शेखपुरा के सभागार में सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज, पटना के द्वारा पहल प्लस परियोजना के अंतर्गत इस वर्ष का तीसरा एवं परियोजना अवधि का 8वां एक दिवसीय लर्निंग कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अरियरी प्रखंड के 10 पंचायतों की कुल 40 महिला वार्ड सदस्यों एवं दो मुखिया ने भी भाग लिया। प्रशिक्षण में जिला समन्वयक निलेश कुमार ने सबसे पहले पूर्व के प्रशिक्षण का फीडबैक लिया गया एवं दिए गए गृह कार्य का डायरी के साथ अवलोकन किया गया उसके बाद महिला जनप्रतिनिधियों के  परिचय एवं स्वागत के साथ प्रशिक्षण की शुरुआत की गयी। प्रशिक्षक सी-3 कार्यक्रम पदाधिकारी आकाश कुमार सिंह के द्वारा सत्र का उद्देश्य से प्रारंभ किया गया महिला जन प्रतिनिधियो को पोषण पंचायत के बारे में समझ विकसित करना एवं इसमें वंचित समुदाय की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करना है एवं  कुपोषण एवं एनीमिया दर में कमी लाने को लेकर पंचायत जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका हो सकती है। कुपोषण एवं एनीमिया दर में कमी लाने में पोषण पंचायत की भूमिकाओं पर चर्चा किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागी को पोषण के महत्व एवम क्यों ? किसके लिए जरूरी है इसके लिए खेल के माध्यम से बताने का प्रयास किया गया। 
पंचायतों में पोषण पंचायत समिति का गठन
इस दौरान पोषण के पांच सूत्र सुनहरे एक हजार दिन, स्वच्छता एवं साफ सफाई, डायरिया का  प्रबंधक, एनीमिया की रोकथाम एवं पौष्टिक आहार के बारे में चर्चा किया गया। जिसमें में महिलाओं को प्रसव पूर्व चार जांच, पौष्टिक आहार,संस्थागत प्रसव छः माह तक सिर्फ़ स्तनपान, छः माह बाद ऊपरी आहार के साथ दो साल तक स्तनपान से मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में भी कमी लाया जा सकता हैं। सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेज़ के प्रखंड समन्वयक दीपा भारती ने बताया कि महिला पंचायत जनप्रतिनिधियों के द्वारा पंचायत में पोषण पंचायत समिति का गठन कर हर माह बैठक कर पोषण के क्षेत्र में सुधार किया जा रहा हैं। इस प्रशिक्षण के बाद पंचायत प्रतिनिधि अपने अपने वार्ड में गर्भवती महिलाओं कुपोषित बच्चे के गृह भ्रमण कर उनके पोषण में कैसे सुधार हो उस पर एक योजना एवम रणनीति हेतु प्रतिनिधियों को 4 चार समूह में बांटकर बनवाने का कार्य किया गया। इसके बाद धन्यवाद के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Comment