शुक्रवार को केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी), शेखपुरा के द्वारा डीआरसीसी के प्रांगण में नियोजनालय शेखपुरा के द्वारा आयोजित रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में आरसेटी स्टॉल पर आरसेटी बाजार का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि नियोजन पदाधिकारी शिखा राय के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। आरसेटी बाजार के माध्यम से आरसेटी से प्रशिक्षित सफल उद्यमी के द्वारा निर्मित जूट एवं हैंडीक्राफ्ट से निर्मित अनेक वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया तथा आगंतुकों को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। नियोजन पदाधिकारी ने बेरोजगार युवाओं को नियोजनालय से मिलने वाले विभिन्न लाभों की जानकारी दी तथा बेरोजगारी को दूर करने में आरसेटी के योगदान की सराहना की एवं इससे प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार से जुड़ने का आवाहन किया।
खबरें और भी हैं…https://youtu.be/mY0l9yCrBmE?si=KX96S6x2jYm3kTEn
Post Views: 33