परिवार नियोजन पखवाड़ा को सफल बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अनेक प्रकार की मोबिलाइजेशन गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी के तहत शेखपुरा प्रखंड में सहयोगी संस्था पीसीआई के द्वारा समुदाय में लोगों को जागरूक करने और परिवार नियोजन के साधनों की मांग में वृद्धि हेतु नारी संवाद, पुरुष संवाद और रात्रि चौपाल आयोजित किया जा रहा है। इस बाबत पीसीआई/ यूएनएफपीए बीसी अंजनी कुमार ने बताया कि इन गतिविधियों के दौरान समुदाय को परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों के बारे में बताया जाता है और गतिविधि के उपरांत आशा कार्यकर्ता के द्वारा इच्छुक दंपतियों को अस्थायी साधन व स्थाई साधन वितरित कराया जा रहा है।
Post Views: 43