बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के रामपुर सिंडाय स्थित लोजपा नेत्री व भोजपुरी अभिनेत्री सीमा सिंह के आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह में जमकर आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गई है। दरअसल लोक सभा चुनाव को लेकर जारी आचार संहिता के बावजूद प्रशासन को बिना जानकारी दिए हुए लोक जनशक्ति पार्टी (आर) युवा के प्रदेश महासचिव सीमा सिंह ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान सैकड़ो लोग शमिल हुए। इस दौरान गीत-संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित की गई और सीमा सिंह सहित अन्य लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर ख़ुशी ज़ाहिर किया, जो सीधे-सीधे आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है। जिसकी सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। दरअसल रामपुर सिंडाय में सीमा सिंह के आवास पर होली मिलन समारोह की जानकारी जिला प्रशासन को भी नहीं दी गई थी। गौरतलब हो कि जिले में 16 मार्च से ही लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन के द्वारा आचार संहिता लागू कराया गया था। लेकिन उसे नजरअंदाज करते हुए सीमा सिंह के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी सूचना प्रशासन को मिलते ही जांच में जुट गई है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिले में किसी प्रकार का आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी। लोजपा नेत्री सीमा सिंह का मामला संज्ञान में आया है। जिस पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।