शेखपुरा: लोस चुनाव में दहलाने की थी तैयारी, पुलिस ने भारी मात्रा कारतूस व 4 पिस्तौल के साथ चार तस्कर को किया गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

लोकसभा चुनाव के पूर्व पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। बीते रविवार की शाम को पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। सोमवार को एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार और मिशन ओपी अध्यक्ष बालमुकुंद राय के नेतृत्व में टीम ने जंगीपुर के पास घेराबंदी कर सड़क किनारे चार लोगों को पकड़ा है। इनके पास से चार देसी पिस्तौल, 150 गोली, 10 हजार 700 रुपए और 3 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया गया है। यह सभी लोग हथियारों का कारोबार करते थे। इनकी पहचान नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र के इसुआ गांव निवासी अनिल चौहान, मुरारी चौहान। पटना जिला के सालिमपुर थाना क्षेत्र के चकछितू गांव निवासी दंगल सिंह का बेटा सोनू कुमार और दिलीप रवि दास का बेटा अजीत कुमार शामिल है। वहीं अनिल चौहान पर पहले से ही 2006 में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है और उसमें आरोप पत्र भी दाखिल किया गया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी लोग लोक सभा चुनाव को प्रभावित करने वालों के पास हथियारों की डिलीवरी देने पहुंचे थे। इनसे और भी पूछताछ की जा रही है और आपराधिक इतिहास भी देखा जा रहा है।

लोकसभा चुनाव प्रभावित करने की कोशिश
एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार सभी तस्कर लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों को हथियारों की आपूर्ति करने पहुंचे थे। जिनके मंसूबों को फेरते हुए पुलिस ने हथियार और जिंदा कारतूस समेत सभी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि सभी हथियार तस्कर साधारण वेशभूषा में झोला लेकर पहुंचे थे ताकि किसी को शक न हो। गिरफ्तार अनिल चौहान की तलाशी के उपरांत एक प्लास्टिक के झोला से चार देसी पिस्तौल बरामद हुआ। जबकि मुरारी कुमार के कमर में रखा हुआ एक प्लास्टिक के पैकेट में 50 पीस गोली, मुरारी कुमार के पास छुपाकर रखे गए 50 पीस गोली और 1 एंड्राइड मोबाइल, सोनू कुमार के कमर में छुपा कर रखे हुए प्लास्टिक के पैकेट से 50 पीस गोली, एंड्राइड मोबाइल और 10700 रूपये और अजीत कुमार के पास से कमर में छुपाकर रखे गए प्लास्टिक के पैकेट से 50 गोली और एक एंड्राइड मोबाइल बरामद किया गया।

खबरें और भी है… https://youtu.be/PgGiL5GkZoM?si=n2x-GfYf4HifLHo_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *