शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के गोला रोड स्थित ब्यूटी पार्लर संचालिका सीता देवी पर जानलेवा हमला करने के मामले में शेखपुरा पुलिस सीता देवी के पति रंजीत कुमार और एक महिला को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गौरतलब वहीं इस घटना को लेकर ब्यूटीशियन सीता देवी ने बताया कि उसकी पहली शादी 2009 में दिलीप साव से हुई थी। शादी के 4 साल बाद 2013 में पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई तो परिजनों ने मेरी शादी 2014 में अपने देवर रंजीत कुमार से करवा दी। इसके बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। पति किराना दुकान और मैं ब्यूटी पार्लर चलाने लगी। अचानक मेरे पति रंजीत कुमार का अवैध संबंध मुरारपुर निवासी एक महिला से हो गयी, जिसकी ससुराल मेहुस में है। वह देर रात पति को फोन करती। जब आधी-आधी रात को मेरा पति महिला से बात करता था तो मुझे शक हुआ। पूछने पर पति रंजीत कुमार बताते थे कि कंपनी वाला फोन करता है। वह कभी-कभी पूरी रात भी घर नहीं आते थे। किसी तरह उन्होंने अपने पति के मोबाइल से उस महिला का नंबर पता कर लिया और उससे उसे फोन किया तो वह उल्टे मेरे पति को जान मरवाने की धमकी देने लगी। ज़ब हम अपने पति को उस महिला से बात करने के लिए मना करते तो वह मेरे साथ मारपीट करने लगे। पिछले साल रक्षाबंधन के दिन और अक्टूबर महीने में भी उन्होंने मेरे साथ मारपीट की। मुझे यकीन है इस जानलेवा हमले के पीछे उसी महिला का हाथ है। घटना के संबंध में एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है। इस घटना का खुलासा जल्द ही किया जाएगा।
Read More…https://youtu.be/qsjQCFzdOhM?si=MeTd4CnErDyvecnd
Post Views: 36