जिला परेड मैदान पर गणतंत्र दिवस पर मुख्य कार्यक्रम और झंडे की सलामी के लिए जिला (POLICE) पुलिस बल के जवान, होमगार्ड, (NCC) एनसीसी, स्काउट एंड गाइड के साथ छात्र-छात्राओं ने तैयारी शुरु कर दिया। कड़ाके की ठंड में जिला पुलिस बल के महिला और पुलिस बल ने घंटों पसीना बहाया। परेड कमांडर के नेतृत्व में रिहर्सल में पुलिस के जवानों ने परेड में अपनी सहभागिता निभाई। रिहर्सल के दौरान (JNV) जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के राष्ट्रीय धुन पर पुलिस जवानों ने रिहर्सल किया। गणतंत्र दिवस पर इस वर्ष भी पूर्व की तरह मुख्य समारोह स्थल के जिला परेड ग्राउंड के अतिरिक्त सभी प्रमुख कार्यालयों में झंडोत्तोलन का कार्य निर्धारित समय पर किया जाएगा। जबकि महादलित टोलों में पहले की तरह ही पदाधिकारी जाकर (FLAG RAISING) झंडोत्तोलन कराएगें। गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी, परेड ग्राउंड में झांकी तथा संध्या में (CLUTURE PROGRAME) सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।