यूपी के आगरा से पहुंची साइबर थाना की एक पुलिस टीम ने बरबीघा के नारायणपुर मुहल्ले में छापेमारी कर 74 लाख रुपए की अलग-अलग दो साइबर ठगी के मामले में एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान नारायणपुर मोहल्ला निवासी गजाधर प्रसाद के पुत्र राकेश कुमार बताया जाता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए आगरा पुलिस टीम के अधिकारी राजीव तिवारी ने बताया कि बरबीघा थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार युवक को मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस उसके घर पहुंचकर युवक को पकड़ा है। जहां गिरफ्तार किए गए युवक को लेकर पुलिस टीम बरबीघा थाना पहुंची। जहां से युवक को लेकर अपने साथ आगरा लौट गई। इसकी पुष्टि बरबीघा के अपर थानाध्यक्ष शंकर कुमार ने की। आगरा पुलिस अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि साइबर थाना आगरा में एक रिटायर्ड दारोगा ने अपने बैंक खाते से 9 लाख रुपए की ठगी करने और सिविल कोर्ट के एक रिटायर्ड डीपीओ ने बैंक खाता से 65 लाख रुपए की ठगी किए जाने से संबंधित अलग-अलग मामला दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि साइबर ठग गिरोह के बदमाशों ने खुद को ट्रेजरी ऑफिसर बताकर उन दोनों को पेंशन राशि भुगतान करने में आई त्रुटियों को दूर करने हेतु ओटीपी नंबर मंगवाकर दोनों के बैंक खाते से रुपयों को उड़ा लिया था।
WATCH VIDEO…https://youtu.be/DeRDEHFlVyQ?si=SNy5fNNefwzJ4Rw7
Post Views: 49