प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखपुरा में शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया गया। जहां सभी गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच किया गया। इस मौके पर डाक्टरों के द्वारा आये हुये सभी गर्भवती महिलाओं को परिवार नियोजन के साधनों पर परामर्श दिया गया। इस अवसर पर परिवार नियोजन से संबंधित एक कुंजी सभी एएनएम को उपलब्ध कराई गई। जिसके माध्यम से क्षेत्र स्तर पर उनके द्वारा परिवार नियोजन से संबंधित काउंसलिंग योग्य दंपत्तियों को दी जाएगी। इस कार्यक्रम में पीसीआई और यूएनएफपीए के द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है ताकि सेवाओं की गुणवत्ता बनी रहे और लाभार्थियों को मोबिलाइज कर स्वास्थ्य केदो पर लाया जा सके। यह कुंजी पीसीआई और अनाप के द्वारा जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर एएनएम को उपलब्ध कराई जा रही है। इस मौके पर पीसीआई के बीसी अंजनी कुमार रॉय सहित अन्य लोगों की मौजूदगी रही।
Post Views: 41