SHEIKHPURA: महिला कॉलेज में नियमों के विपरीत नियुक्त किए गए प्रधानाचार्य 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शहर के संजय गाँधी स्मारक महिला महाविद्यालय में नियमों को ताक पर रखकर मनमाने ढंग से प्रधानाचार्य की नियुक्त करने का गणित विभाग के शिक्षक अनिल कुमार ने लगाया है। दिए गए  विज्ञप्ति में उन्होंने बताया कि राजभवन सचिवालय के द्वारा मई 2024 में सरकारी महाविद्यालयों में प्रधानाचार्य नियुक्ति हेतु विज्ञापन निकाला गया था, जिसमें उम्र सीमा 60 वर्ष निर्धारित था। जबकि संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय के सचिव के द्वारा SGSM 31/24 दिनांक 21.03.2024 के द्वारा विज्ञप्ति निकाला गया, जिसमें उम्र सीमा 62 वर्ष निर्धारित किया गया, जो राजभवन सचिवालय के आदेश का उल्लंघन है। उन्होंने बताया कि संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय शेखपुरा के तदर्थ समिति के सचिव है, जो विश्वविद्यालय प्रतिनिधि भी है। जिनका कार्यकाल 26.07.2024 को समाप्त हो चुका है। मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर के द्वारा इनका सेवा अवधि विस्तार का पत्र अभी तक नहीं निकाला है। फिर भी इस प्रकार के महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है। शिक्षक अनिल कुमार ने बताया कि उपरोक्त महाविद्यालय में दिनांक 02.08.2023 को अध्यक्ष-सचिव के साथ-साथ विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए हुए सेवानिवृत एक्सपर्ट के द्वारा आगंतुक अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। लेकिन उसके बावजूद भी सचिव ने अपने ग्रामीण डॉ.राजीव कुमार ग्रामीण अर्थशास्त्र विभाग का चयन विज्ञप्ति के विपरीत जाकर कर लिया। इनका उम्र 62 वर्ष एक माह 06 दिन है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *