शेखपुरा: सीबीएसई बोर्ड के दसवीं में प्रीतम एवं बारहवीं में सुहानी टॉपर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सीबीएसई बोर्ड के दसवीं और बारहवीं का परिणाम जारी कर दिया गया है। बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल से दसवीं में प्रीतम राज एवम बारहवीं में सुहानी कुमारी टॉपर रहे। प्रीतम ने दसवीं में सबसे अधिक 94.2 प्रतिशत अंक हासिल किया जबकि सुहानी कुमारी ने बारहवीं में सबसे अधिक 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि विद्यालय से कुल 14 बच्चों ने 90 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किये जबकि 40 बच्चों ने 80% से अधिक अंक हासिल किया। आदर्श कुमार (94%), सलोनी सिन्हा (94%), अनुराग  कुमार (93.4%), आयुष राज (93.4%), सृष्टि कुमारी (92%), शुभ कुमार (92%), सत्यार्थ प्रकाश (91.6%), खुशी कुमारी, अक्षय कुमार (91.6%), पीयूष कुमार (91%), दीपू कुमार (90%), खुशी कुमारी (90%),  अनंत राज (90%) का रिजल्ट भी उत्कृष्ट रहा, इन्होंने 90 प्रतिशत या अधिक प्रतिशत अंक प्राप्त किए। बारहवीं में देवांशु मिश्रा 87.4% अंक के साथ विद्यालय के सेकंड टॉपर रहे। दस छात्रों का दसवीं में जबकि तीन का बारहवीं में कंपार्टमेंट भी रहा।
प्राचार्य ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *