शेखपुरा के प्रतिष्ठित ऊषा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता, हिंदी भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसका पुरस्कार वितरण बुधवार को स्कूल के डायरेक्टर राहुल कुमार, प्रिंसिपल कुमारी शुभ्रा और वाइस प्रिंसिपल सरोज राय के द्वारा किया गया। इस समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डायरेक्टर राहुल कुमार ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर ऊषा पब्लिक स्कूल हमेशा से अग्रसर रही है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन पिछले दिनों किया गया, जिसमें कबड्डी खो-खो, फुटबॉल, क्रिकेट, म्यूजिकल चेयर, दौड़, कैरम, शतरंज, बैडमिंटन स्पून रेस आदि प्रतियोगिता शामिल था। इस प्रतियोगिता में स्कूल के लगभग सभी छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर प्रथम और द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसका पुरस्कार वितरण धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सपना सागर, राहुल कुमार सिंह, अनिर्बन दास, नावेद अंजुम, जैक लकड़ा तथा अन्य शिक्षकों की सक्रिय रूप से भागीदारी रही। पुरस्कार जीतने वाले बच्चों में लावण्या, सोनाली, ईशा, सौम्या, अभिषेक, आलोक, नेमतुल्लाह, गुरुवेश आदि बच्चों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
WATCH VIDEO….
Post Views: 26