शेखपुरा जंक्शन पर वरिष्ठ नेता शंभू यादव के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने बंदे भारत ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। देवघर बैजनाथ धाम से काशी विश्वनाथ धाम वाराणसी तक चलने वाली इस ट्रेन के शेखपुरा जंक्शन पर ठहराव नहीं होने से स्थानीय यात्रियों को परेशानी हो रही है। विरोध प्रदर्शन के दौरान शेखपुरा जंक्शन पर काला बिल्ला लगाया गया और यात्रियों की मांग को लेकर नारेबाजी की गई।
शंभू यादव ने कहा कि शेखपुरा जंक्शन पर बंदे भारत ट्रेन का ठहराव होना आवश्यक है ताकि स्थानीय यात्रियों को सुविधा हो सके। इस विरोध प्रदर्शन में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी भाग लिया। विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और रेल प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।
Post Views: 35