Railway News: रेल यात्री ध्यान दें ! बिहार में एक साथ कई ट्रेनों का परिचालन 24 नवंबर से 7 जनवरी तक हुआ रद्द, देखें लिस्ट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


किऊल-गया रेलखंड पर यात्रा करने वाले यात्रीगण ध्यान दें ! इस रेलखंड पर अवस्थित गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 6 और 7 के पुनर्विकास कार्य के कारण कई ट्रेनों का संचालन 24 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक रद्द कर दिया गया है। रेलवे ने जिस ट्रेनों को रद्द किया गया है उनकी लिस्ट भी जारी की है।

बता दें कि प्लेटफॉर्म 6 और 7 का पुनर्विकास कार्य चल रहा है, जिसके कारण इन प्लेटफॉर्मों का उपयोग ट्रेनों के आवागमन के लिए नहीं किया जा सकता है। पुनर्विकास कार्य के दौरान सुरक्षा कारणों से इन प्लेटफॉर्मों पर ट्रेनों का संचालन बंद करना आवश्यक है। प्लेटफॉर्मों के साथ जुड़े रेलवे ट्रैक पर निर्माण कार्य होने के कारण ट्रेनों का संचालन बाधित हो रहा है।
गौरतलब हो कि इस रेलखंड पर 4 जोड़ी लोकल ट्रेनों को 45 दिनों तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। जिसके कारण इस रूट की लाइफ लाइन कही जाने वाली गया-हावड़ा एक्सप्रेस पर यात्रियों का भारी बोझ पड़ने की पूरी संभावना है। इससे न सिर्फ शादी विवाह में आने-जाने वाले यात्रियों की मुसीबत बढ़ेगी बल्कि ट्रेन से प्रतिदिन सफर करने वाले छात्रों, मजदूरों और नौकरी पेशा लोगों को परेशानी बढ़ेगी। 
अगहन माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि यानी 18 नवंबर से लग्न मुहूर्त की शुरुआत हो चुकी है। ज्योतिषियों की मानें तो अगहन माह में सप्तमी तिथि से लेकर एकादशी तिथि तक लगातार विवाह के लिए लग्न मुहूर्त है। आसान शब्दों में कहें तो 22 नवंबर से लेकर 26 नवंबर ( 22, 23, 24, 25, 26) तक लगातार विवाह मुहूर्त है। जिससे शादी-विवाह वाले घरों में भी लोगों की परेशानी बढ़ेगी। 

 ये सभी ट्रेनों को दिनांक 24/11/2024 से 07/01/2025 तक रद्द किया गया।
● 03615 जमालपुर-गया फास्ट पैसेंजर।
● 03616 गया-जमालपुर फास्ट पैसेंजर।
● 03385 झाझा-गया पैसेंजर।
● 03386 गया-झाझा पैसेंजर।
● 03390 गया-किऊल पैसेंजर।
● 03393 किऊल-गया पैसेंजर।
● 03394 गया-किऊल पैसेंजर।
● 03627 किऊल-गया पैसेंजर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *