SHEIKHPURA-एक्सेलेंस काँवेंट में दीपावली पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

एक्सेलेंस काँवेंट विद्यालय में दीपावली के शुभ अवसर पर धूमधाम से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सैकड़ों बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे विद्यालय के छात्रों को 11 टीम में बिभक्त किया गया। विद्यालय के निर्देशक शत्रुघ्न कुमार ने इस आयोजन की अगुआई करते हुये बच्चों को बताया कि कम से कम पटाखे का उपयोग कर अपने अपने घर में रंगोली बनायें, जिससे वायु प्रदूषण कम से कम हो सके।

विद्यालय के प्रिंसिपल ईंज़िनीयर पिंकेश आनंद ने बताया कि बरबीघा प्रखंड के स्वच्छता पदाधिकारी राजवर्धन मुख्य अतिथि के रूप में सभी बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत भी किए। विद्यालय के उप प्रधानाध्यापीका अनुपम आनन्द और प्रिंसिपल पिंकेश आनन्द ने स्वच्छता पदाधिकारी को सम्मानित भी किए। सैकड़ों बच्चों में से टीम नंबर 1 भारतीय किसान रंगोली की अगुआई करते हुये सूर्य प्रताप सिंह की टीम को प्रथम स्थान, टीम नंबर 5 राम मंदिर रंगोली की अगुआई करते हुये अक्ष की टीम को दूसरा स्थान एवं टीम नंबर 10 आवर रियल हीरो डॉक्टर व सैनिक से संबंधित रंगोली की अगुआई करते हुये प्रियांशु की टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ । ऐसे तो सभी टीमो ने एक से बढ़कर एक रंगोली को प्रदर्शित किया है। इस रंगोली कार्यक्रम को देखने वाले अनेकों अभिभावक एवं आसपास के लोगों की भीड़ लगी रही।


ईंजिनीयर पिंकेश आनन्द ने यह भी बताया कि इस तरह के सोच रखने वाले बच्चे ही देश के भविष्य को विश्व पटल पर अग्रसारित करेंगे तथा अपने देश का नाम रौशन करेंगे। इस आयोजन में बच्चे ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अपितु इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व अन्य सदस्यों का भी एक अभूतपूर्व योगदान रहा है। अन्ततः आयोजन का समापन करते हुये आनन्द सर ने बच्चों को सुरक्षित दीवाली मनाने का भी सलाह दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *