सोमवार को जिला पदाधिकारी जे.प्रियदर्शनी द्वारा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में विभिन्न एजेंसियों के द्वारा किये गये कार्यों के भुगतान की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में शामिल सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी से बारी-बारी से लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान कराये गये कार्यों के विरूद्ध भुगतान की स्थिति का जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन के सफल संचालन में विभिन्न एजेंसियों द्वारा कार्य किया गया है। जिसका भुगतान शीघ्र किया जाना अति आवश्यक है। सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने अपने विभाग अंतर्गत कराये गये कार्यों के विरुद्ध संबंधित एजेंसियों द्वारा विपत्र प्राप्त कर जांच करते, हुए यथाशीघ्र भुगतान कराना सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया। भुगतान करते वक्त कार्य आदेश के साथ ही काम के गुणवत्ता को भी जांच कर ही आगे की प्रक्रिया करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की मतदान को संपन्न कराने में जितनी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी होती है, उतनी ही महत्वपूर्ण भूमिका विभिन्न एजेंसी/ वेंडर्स की भी होती है। इसलिए उनके द्वारा किए गए कार्यों का समय से भुगतान करना भी हमारी जिम्मेदारी है। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, भू अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी वरीय उप समाहर्ता शेखपुरा जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थें।
शेखपुरा: एसडीओ ने मध्याह्न भोजन चख जाना गुणवत्ता का स्वाद
Post Views: 212