शेखपुरा: प्रखंड समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न विभागों के प्रगति की समीक्षा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मंगलवार को प्रखंड समन्वय समिति की बैठक अरियरी प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्चना वर्मा की अध्यक्षता एवं अरियरी के वरीय प्रभारी पदाधिकारी-सह-वरीय उपसमाहर्ता सौरभ कुमार भारती की उपस्थिति में प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी से उनके विभाग के संबंध में प्रगति की समीक्षा तथा आपसी समन्वय बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई। प्रखंड स्वच्छता समन्वयक से सभी पंचायतों मे कचरा उठाव एवं इसके प्रसंस्करण की जानकारी के संबंध में बताया गया कि वर्तमान में सभी पंचायतों में डोर-टू-डोर कचरा का उठाव किया जा रहा है। दो पंचायतों  को छोड़कर सभी पंचायतों में एकत्रित किये गये कचरों का प्रसंस्करण किया जा रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पंचायत स्तर पर जीविका, स्वच्छताग्राही, आशा कार्यकर्ता , कृषि समन्वयक, आंगनबाड़ी सेविका की टीम बनाकर लोगों के इस काम हेतु निर्धारित 30 रुपए प्रतिमाह भुगतान के लिए प्रोत्साहित  भी किया जा रहा है।
        
डोर टू डोर पशुओं का किया जा रहा है टीकाकरण
प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अभी  प्रतिदिन 40-50 पशुओं का नियमित रूप से इलाज किया जा रहा है। फुट एंड माउथ बीमारी को वर्ष 2025 तक उन्मूलन के लिए लक्षित दर प्राप्त करने के लिए सभी पात्र पशुओं का डोर टू डोर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा बीज वितरण के संबंध में बताया गया कि तिल एवं मूंग के बीज हेतु प्रखंडवार मांग की अधियाचना जिला को उपलब्ध करा दिया गया है। अधियाचना प्राप्त होते ही किसानों में बीज का वितरण कर दिया जाएगा। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान  में प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को नियमित रूप से निर्धारित समय अनुसार संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा ऐसे सभी केन्द्रों जहां पर पानी की उपलब्धता  में परेशानी है, उसकी सूची यथाशीघ्र उपलब्ध कराने को कहा गया ताकि जल्द-से-जल्द इस समस्या का निराकरण किया जा सके।
लोकसभा चुनाव में जिला में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने पर हुई चर्चा 
वरीय प्रखंड पदाधिकारी द्वार बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को आपसी समन्वय के माध्यम से प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत निर्धारित किये गये लक्ष्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त सनैया पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में जिला में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लेकर भी विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई। इस संबंध में वरीय प्रखंड पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को स्वीप से संबंधित गतिविधियां को लेकर प्रभात फेरी, ग्रामीणों के साथ बैठक, सभी कार्यालय में मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर, पोस्टर इत्यादि लगवाने का भी निर्देश दिया गया है। बैठक में प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे। 
खबरें और भी हैं…https://youtu.be/NkmhoSe4zLc

Leave a Comment