विवाद के बाद एक युवक ने बदला लेने की नियत से अपने घर में हथियार रख घटना को अंजाम देने के फिराक में था, जिसकी भनक पुलिस को लग गयी। जिसके बाद कोरमा थाना पुलिस ने गगौर गांव में छापेमारी कर उक्त युवक के एक घर से एक देसी रायफल और 3 कारतूस बरामद कर लिया है। साथ ही पुलिस ने गगौर निवासी सार्जन बिंद के 19 वर्षीय पुत्र पूना कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि मंगलवार की संध्या 06:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि विवाद का बदला लेने के लिए गगौर गांव में सार्जन बिंद का पुत्र पूना कुमार कहीं से रायफल व गोली लेकर आया है तथा रात में अप्रिय घटना करने का योजना बना रहा है। जिसको लेकर सार्जन बिंद के घर पर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान सार्जन बिंद के घर में उसका पुत्र पूना कुमार को बोरा में रायफल, गोली को छिपाते हुये पकड़ा गया। जिसकी गिरफ्तारी करते हुए एक रायफल और 3 जिंदा गोली बरामद हुआ।
Post Views: 30