शेखपुरा: सैकड़ों वाहनों एवं हजारों कार्यकर्ताओं के साथ निकलेगा राजद का काफिला 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

तीन मार्च को पटना में होनेवाली जनविश्वास महारैली के लिए शेखपुरा जिले के हजारों महागठबंधन के कार्यकर्ता आज पटना के लिए रवाना होंगे। सदर विधायक विजय सम्राट के नेतृत्व में निकलने वाले इस काफिले में विभिन्न गांव से हजारों राजद, कांग्रेस, सीपीआई एवं माले के कार्यकर्ता सुरक्षित वाहन से पटना के लिए दिन के 02 बजे से निकलना शुरू कर देंगे। राजद के जिला संगठन के द्वारा जिले के विभिन्न गांव में छोटी बड़ी लगभग 300-400 वाहन विभिन्न गांव में सुबह में ही भेज दिए जायेंगे। इस सम्बन्ध में राजद विधायक विजय सम्राट के नेतृत्व में पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक बैठक शुक्रवार को बुलाई गई। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग इलाके एवं गांव का प्रभारी बनाया गया है। सभी प्रभारी अपने साथ निकलने वाले वाहनों के प्रभारी होंगे। विजय सम्राट ने कहा कि राजद के कार्यकर्ता संयमित एवं अनुशासित ढंग से रैली में भाग लेने के लिए जाएगे। उनके खाने-पीने एवं रहने की समुचित व्यवस्था की गई है, किसी कार्यकर्ता को कोई तकलीफ न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके काफिले को अगर कहीं रोकने का भी प्रयास किया जाएगा तो भी हमारे कार्यकर्ता अनुशासन का परिचय देते हुए महारैली में अपनी भागीदारी निभाएंगे।

खबरें और भी हैं…https://mahuaanewsbihar.com/sheikhpura-construction-company-also-taking-part-in-public-works/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *