आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आयोजित ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में दूसरे दिन शेखपुरा के लाल रोहित सैनी ने बिहार को कांस्य पदक दिलाया है। जिससे खेल प्रेमियों में ख़ुशी की लहार देखी जा रही है। कमिशनरी बाजार निवासी रोहित सैनी, रंजीत मालाकार के पुत्र है, जो राजधानी टेंट हाउस संचालित करते है। वे संत कोलंबस पब्लिक स्कूल शेखपुरा के वर्ग 10वी कक्षा के छात्र है। प्रशिक्षक कुन्दन कुमार ने बताया कि रोहित सैनी ने पहला फाइट तमिलनाडु से जीता, दूसरा महाराष्ट्र से, तीसरा सेमी फ़ाइनल फाइट अरुणाचल प्रदेश से जीता। इस दौरान उनके पैर में अधिक चोट लगने के कारण महज 2 प्वाइंट से हार का सामना करना पड़ा और कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। कोच ने बताया कि रोहित सैनी को चोट लगने के बावजूद अपना पूरा हिम्मत से लड़ते रहे। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को फोन पर रोहित, हिमांशु, प्रिया, सृष्टि को गाइड कर रहे थे एवम उनका मनोबल बढ़ा रहे थे। अभी तक दूसरे दिन के मैच के बाद बिहार के झोली में कूल 1 स्वर्ण, 3 कांस्य पदक आया है। शेखपुरा ताइक्वांडो संघ के सचिव विश्वजीत कुमार ने भी रोहित सैनी को बधाई दिए एवम संघ के जुड़े प्रशिक्षक अमर कुमार एवम सीनियर खिलाड़ी शेखर सुमन, सूर्यदेव कुमार, बंटी कुमार, खुशबू कुमारी, निखिल कुमार, रोहित कुमार, आशीष कुमार, अभिनव राज, खुशी,माही, आनवी, अभिजित आनंद आदि ने रोहित सैनी की इस उपलब्धि पर बधाई दिया है।
Post Views: 679