शेखपुरा: जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बेस्ट फाइटर अवार्ड पर संत मेरिस का कब्जा 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जवाहर नवोदय विद्यालय, शेखपुरा के प्रांगण में हो रहे 16वां शेखपुरा जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप में संत मेरिस इंग्लिश स्कूल, बरबीघा के बच्चों का रहा दबदबा l निधि श्री को बेस्ट फाइटर अवार्ड से सम्मानित किया गया वहीं, स्वर्ण पदक सब जूनियर में नैतिक कुमार झा, सानिया कुमारी, ऋषभ राज, स्वर्ण राज, निधि श्री, गौरी कुमारी एवं जूनियर में ओमकार कुमार, साहिल रजक का नाम शामिल है। रजत पदक सब जूनियर में हर्ष राज, रणवीर कुमार, रौशन राज, सिमरन कुमारी, अभिजीत के०भी० सिंह, रिशु राज एवं जूनियर में सौरभ कुमार जबकि कांस्य पदक सब जूनियर में सुधांशु राज,शिशुपाल कुमार, वैष्णवी, कोमल कुमारी, परी कुमारी, सन्नी कुमार, साक्षी प्रिया, जूनियर में शीतल कुमारी का नाम शामिल है। इस मौके पर संत मेरिस स्कूल के प्राचार्य प्रिंस पीजे ने बच्चों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि हमें अपने विद्यालय के बच्चों पर गर्व है कि वो पढ़ाई के साथ – साथ हर क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन करते हैं । वहीं स्कूल के निदेशिका दीप्ति के एस ने बच्चों को जीत की बधाई के साथ आगे हर क्षेत्र में इसी तरह के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बच्चों को मार्गदर्शन दिये। वहीं मौके पर खेल शिक्षक शरद कुमार, किरण कुमारी भी बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
खबरें और भी है—https://youtu.be/u5x695n8ABM?si=M__qySU7-QgeZwd8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *