शेखपुरा जिला में एक बार फिर बुलडोज़र का एक्शन देखने को मिला है। चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत चकंदरा गांव में मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर सरपंच मीरा देवी का घर पुलिस निगरानी में बुलडोज़र से ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई में मजिस्ट्रेट ललन भारती और चेवाडा थाना की पुलिस मौजूद थी।
यह कदम तब उठाया गया जब सरपंच सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का आरोप लगा, जिसकी शिकायत उनके भाई नीरज यादव ने प्रशासन से की थी। अंचल अधिकारी के अनुसार, घर के कुछ हिस्से तोड़े गए हैं, जबकि अन्य हिस्सों को स्वयं हटाने के लिए समय दिया गया है। यदि समय पर कार्रवाई नहीं की गई, तो और सख्त कदम उठाए जाएंगे।
Post Views: 9