शेखपुरा जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव के मांग को लेकर सत्याग्रह, राजनीतिक दिगज्जों ने दिया समर्थन 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गांधी जयंती पर पूर्व मध्य रेलवे के किउल-गया रेलखंड स्थित शेखपुरा जंक्शन पर लंबी दूरी जाने वाली ट्रेनों के ठहराव को लेकर सत्याग्रह आंदोलन शुरू हो गया है। इस सत्याग्रह आंदोलन को राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ, समाजसेवी सह वरिष्ठ नेता शम्भू यादव, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राहुल कुमार, गुरु मुखिया,जदयू नेता राजेन्द्र यादव सहित अन्य राजनीतिक दिग्गजों ने समर्थन दिया है। साथ ही इस आंदोलन को दैनिक यात्रियों के अलावा जिले के तमाम पार्टियों का समर्थन मिल रहा है। यह सत्याग्रह आंदोलन दैनिक रेल यात्री संघ पूर्व मध्य रेलवे दानापुर के अध्यक्ष बुद्धन भाई के नेतृत्व में किया जा रहा है। सत्याग्रह कर रहे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि शेखपुरा एक जिला है तथा जिला मुख्यालय में लंबी दूरी जाने के लिए ट्रेनों का ठहराव आवश्यक है। इस रेल मार्ग से दिल्ली तथा पुणे की ओर जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी के अलावा इस रेल खंड में विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर तथा रेलवे हाल्ट पर पैसेंजर गाड़ियों  के ठहराव के अलावा आम यात्रियों की सुविधाओं के लिए फुट ओवरब्रिज और फ्लाईओवर ब्रिज की आवश्यकता है, जिस पर रेल प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने  के लिए यह सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया गया है। यह आंदोलन मांग पूरी होने तक जारी रहेगी। 

इस संबंध में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ ने कहा कि केंद्र सरकार एवं रेल प्रशासन को आम लोगों की समस्याओं की जानकारी देने के लिए तथा समस्याओं पर संज्ञान लेने के लिए यह सत्याग्रह शुरू किया गया है। यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है बल्कि आम जनता की मांग को भारत सरकार तक पहुंचाने के लिए यह एक माध्यम है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग यह डिजर्व करते हैं कि उन्हें लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार हो समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराना जनप्रतिनिधियों का फर्ज होता है, लिहाजा आम लोगों के साथ वह सत्याग्रह आंदोलन में साथ दे रहे हैं। इस अवसर पर समाजसेवी सह वरिष्ठ नेता शंभू यादव ने कहा कि यह सत्याग्रह मांग पूरी होने तक जारी रहेगी तथा जब तक ट्रेनों का ठहराव शेखपुरा में नहीं हो जाता है तब तक यह सत्याग्रह रुकने वाला नहीं है। वहीं, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राहुल कुमार ने कहा कि लंबे अरसे से हमसफर ट्रेन तथा पुणे एक्सप्रेस के अलावा सिरारी में फ्लाईओवर के इंदाय के पास फुटओवर ब्रिज एवं दल्लू मोड़ के पास फ्लाईओवर की मांग की जा रही है। रेल प्रशासन को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। साथ ही अभिलंब यात्रियों को सुविधा के लिए उन मांगों पर रेल प्रशासन विचार करें। गुरु मुखिया ने कहा कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती का दिन है और वह गांधी जी से ही सत्याग्रह का मूल मंत्र सीखे हैं तथा अपनी मांग मनमाने तक व सत्याग्रह करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *