बुधवार को बरबीघा रेफरल अस्पताल का जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जहां पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. फैसल अरशद द्वारा उन्हें वहाँ उपलब्ध सुविधाएं से अवगत कराया गया। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा पंजीकरण काउंटर पर व्यवस्था को देखा गया। उन्होंने वहाँ पर उपस्थित मरीजों के संबंधियों से पंजीकरण की पर्ची माँग कर जांच भी की। उसके बाद एनसीडी क्लिनिक, दवा वितरण केंद्र, ड्रेसिंग रूम इत्यादि का भी निरीक्षण करते हुए आयुष्मान कार्ड काउंटर पर मरीजों के पंजीकरण एवं उनको प्रदत सुविधाएं से भी अवगत हुए। आदर्श टीकाकरण केंद्र में टीकाकरण की स्थिति की जानकारी लेते हुए लाभार्थियों को टीकाकरण के लिए चिन्हित करने को लेकर अस्पताल की यूनिक व्यवस्था ट्रैकिंग बैग को भी समझा एवम प्रशंसा की।
विभिन्न वार्डों का डीएम ने किया जांच
इसी क्रम में उन्होंने टी.वी. जांच कक्ष में व्यवस्था को देखते हुए विडाल टेस्ट, यूरिक एसिड टेस्ट इत्यादि की भी जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा स्थापना कक्ष, प्रखंड लिपिक कक्ष, प्रखण्ड लेखा प्रबंधक इत्यादि की भी जांच उनके द्वारा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा स्वयं पूर्ण सावधानी बरतते हुए मेडिकल उपकरण पहनकर डेंगू वार्ड, प्रसव वार्ड इत्यादि की जांच भी की गई। डॉ.फैसल अरशद द्वारा बताया गया कि इस अस्पताल में वर्तमान में एम्बुलेंस शेड, पब्लिक शेड, लिफ्ट तथा कुछ चारदीवारी के निर्माण की आवश्यकता है, जिससे लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा तुरंत प्रोजेक्ट बनाकर इस पर कार्य कराने हेतु विशेष कार्य पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। साथ ही वहां ईसीजी की सुविधा भी बहुत शीघ्र ही प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है। डॉ.फैसल ने बताया कि वर्तमान में यहाँ 10 डॉक्टर पदस्थापित है, जिसमें से 02 ट्रेनिंग में फिल्हाल गये है।
Post Views: 6
One Response
Lead Pipes in Iraq ElitePipe Factory is recognized as a trusted provider of lead pipes in Iraq. Despite the decline in use of lead pipes in modern applications due to health concerns, ElitePipe Factory maintains a legacy of supplying high-quality lead pipes for specific applications where they are still needed. Our commitment to reliability and excellence ensures that we offer products that meet the highest standards of performance. For information on our lead pipes and their applications, visit our website at ElitePipe Iraq.