राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शेखपुरा के 3 खिलाड़ियों का चयन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

41 वीं जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 20 अगस्त तक डिविजनल स्पोर्ट कंपलेक्स संभाजी नगर औरंगाबाद महाराष्ट्र राज्य में किया जा रहा है। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर के खिलाडी जूनियर वर्ग में हिस्सा लेंगे। इस बाबत शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव- सह-अंतर्राष्ट्रीय कोच विश्वजीत कुमार ने बताया कि बिहार की ओर से शेखपुरा के 2 बालक और 1 बालिका खिलाड़ी समेत कुल 3 खिलाड़ी बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए कर रहे हैं। राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इन खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
विश्वजीत ने बताया कि राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में जूनियर बालक वर्ग में अंडर-73 से 78 किग्रा, अभिजीत आनंद , ओवर 78 किग्रा, अभिनव राज तथा बालिका वर्ग में अंडर-44 से 46 किग्रा भार में ख़ुशी कुमारी भाग ले रहे हैं। बता दें कि बिहार ताइक्वांडो टीम में कुल 20 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पटना से आज रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि इन 3 होनहार खिलाड़ियों से काफी उम्मीद है कि 41 वीं राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे बिहार को मेडल देने मे सफल होंगे। साथ ही शेखपुरा जिलों को गौरवान्वित करने का कार्य करेंगे। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय कोच के साथ-साथ अध्यक्ष एडवोकेट मनीषा कुमारी, कोषाध्यक्ष रमाशंकर कुमार, वरीय उप-समाहर्ता सह- जिला खेल पदाधिकारी डॉ. धर्मराज, शेखपुरा जिला ताइक्वांडो के राष्ट्रीय प्रशिक्षक कुंदन कुमार, अमर कुमार, वरीय खिलाड़ी आदि ने शुभकामना दिए है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *