केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शैलेश बिंद को नेहरु युवा केंद्र संगठन की जिला सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया है। नेहरू युवा केंद्र एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के महानिदेशक नीतेश कुमार मिश्रा के जारी मनोनयन पत्र में बताया कि शैलेश बिंद का नेहरू युवा केंद्र के नामित सदस्य के रूप में जिले में युवा विकास से संबंधित महत्वपूर्ण मामलों पर मार्गदर्शन सलाह एवं नए दृष्टिकोण प्रदान करने में सलाहकार प्रकृति की भूमिका रहेगी। इस सम्बंध में शैलेश बिंद ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है। उसे पाकर मैं बहुत खुश हूं। मैं वादा करता हूं कि मैं पूरी निष्ठा पूर्वक अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा। वहीं शैलेश बिंद को जिला सलाहकार समिति के रूप में नामित होने पर समर्थकों और रिश्तेदारों तथा लोगों में खुशी का माहौल है। इस मौके पर विकास सिंह त्यागी, प्रेम कुमार, आनंद कुमार, प्रकाशानंद जी महाराज, कृष्ण मुरारी, भविष्य कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
Post Views: 33