जिले में विधि व्यवस्था संधारण हेतु नवनियुक्त एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने स्थानांतरित किए गए पुलिस पदाधिकारियों के स्थान पर नए पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति कर दी है। इस संबंध में बुधवार की शाम एसपी ने निर्देश जारी कर नवनियुक्त किए गए पुलिस अधिकारियों को अविलंब कार्यस्थल पर योगदान देकर योगदान प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया। एसपी द्वारा जारी निर्देश के आलोक में पुलिस इंस्पेक्टर वैभव कुमार को बरबीघा थानाध्यक्ष बनाया गया है एवं पुलिस इंस्पेक्टर मंजू कुमारी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डीसीबी शाखा में नियुक्त किया गया है। जबकि पुलिस सब इंस्पेक्टर अनामिका कुमारी को महिला थाना अध्यक्ष, बालमुकुंद राय को मिशन ओपी अध्यक्ष, अरुण कुमार सिंह को मेहूंस थाना अध्यक्ष, जयनेंद्र कुमार को अनुसूचित जाति/जनजाति थाना अध्यक्ष, विवेक कुमार चौधरी को कोरमा थाना अध्यक्ष, पीयूष कुमार को तकनीकी शाखा, शेखपुरा में नियुक्त किया गया है। जबकि पुलिस सब इंस्पेक्टर ऋशु कुमारी, शंकर कुमार, हरिशंकर प्रसाद को बरबीघा थाना में अनुसंधान इकाई, ममता गिरी को महिला थाना में अनुसंधान इकाई, मुकेश कुमार केहरी को करंडे थाना में अनुसंधान इकाई और प्रवीण चंद्र दिवाकर एवं मुरारी कुमार मेघावी को सदर थाना के अनुसंधान इकाई में नियुक्त किया गया है।
WATCH NOW…
— Mahuaa News Bihar (@mahuaanews7417) February 1, 2024
Post Views: 44