शेखपुरा जिला की खिलाड़ी प्रेम प्यारी कुमारी और संगीता कुमारी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता खेलने के लिए बिहार सब-जूनियर खो -खो टीम में शामिल होने के लिए दोनों खिलाड़ी गुरुवार को शेखपुरा से पटना के लिए रवाना किए गया। इसकी जानकारी देते हुए मध्य विद्यालय पुरैना के प्रधानाध्यापक अनिल कुमारने बताया कि दोनों खो-खो खिलाड़ी प्रेम प्यारी कुमारी पिता रामावतार केवट और संगीता कुमारी पिता रंजीत शर्मा की बेटी है और दोनों ही पुरैना गाँव निवासी उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरैना में नवमी कक्षा की छात्रा है, जिनका चयन बिहार सब जूनियर खो-खो टीम में हुआ है। बिहार टीम में शामिल होने के लिए आज यह दोनों खिलाड़ी पटना के लिए रवाना हो गए है। बिहार खो-खो सब जूनियर टीम पटना जंक्शन से आज रात सिमडेगा झारखंड के लिए रवाना होंगे, जहां 34वीं राष्ट्रीय सब जूनियर खो-खो प्रतियोगिता होना है।
यह प्रतियोगिता खो-खो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित कराई जा रहे हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन 28 से 30 सितंबर तक होगा। दोनों खिलाड़ियों को पटना के लिए रवाना करते समय उपस्थित प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय पुरैनाअनिल कुमार, सरपंच संजय यादव मुखिया सत्येंद्र शर्मा, दल प्रबंधक रामावतार केवट, प्रशिक्षक सौरव कुमार, विद्यालय के शिक्षिका रुचि, रंजू, कंचन, कविता, अंजलि, सविता, साक्षी, योगमाया, शिक्षक सोनू कुमार, पिंटू, मोहित, रविंदर, शैलेश, संजय, रामाशीष, राकेश रंजन, गौरव, सागर,रामदास, उत्तम, अभिनंदन, श्याम किशोर, राकेश पांडेय, रणबीर, राहुल, राजेश, शिव कुमार आदि शिक्षकों ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दिया है।
Post Views: 108