शेखपुरा: लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे एक साईबर अपराधी गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शेखपुरा। बरबीघा थाने की पुलिस ने एक साइबर ठग को अबैध हथियार व गोली सहित कई फर्जी दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया है। शनिवार की देर शाम बरबीघा पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी। बरबीघा थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बरबीघा थाना क्षेत्र के पिंजड़ी गांव स्थित रमेश सिंह के झोपड़ीनुमा बथान में कुछ संदिग्ध एकत्रित होकर लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगी का काम कर रहे हैं। जहां बरबीघा थाने की पुलिस ने एक टीम का गठन कर रमेश सिंह के बथान पर छापेमारी की। जहां छापेमारी के दौरान सभी अपराधी भागने लगे, जहां पुलिस ने पीछा कर एक अपराधी को धर दबोचा जबकि दो अपराधी भागने में सफल हो गया। पकङे गये अपराधी ने स्वीकार किया कि लोगों को लोन दिलाने के नाम पर फोन कर रुपए ठगी का काम करते हैं। गिरप्तार साइबर अपराधी पिंजङी गांव निवासी संजय महतो के पुत्र सुरज कुमार बताया जाता है। जब उससे पूछताछ की गई तो वे अपने साथियों का नाम रिशिकेश कुमार व रिशु कुमार बताया जो पिंजङी गांव निवासी रमेश सिंह के पुत्र है। जब पुलिस के द्वारा बथान की तलाशी ली गई तो साइबर ठग के पास से 1 देशी कट्टा,चार गोली, 4 मोबाइल सेट, 1 लैपटॉप विभिन्न बैंकों का 5 एटीएम कार्ड, जप्त मोबाइल से कई फर्जी दस्तावेज सहित विभिन्न राज्यों के लोगों का मोबाइल नंबर बरामद किए गया है।

https://youtu.be/iBi6Df6jh-M?si=RsIDY5eECUSKSK-V

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *