ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित 7वीं राष्ट्रीय कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए बिहार राज्य से दो राष्ट्रीय रेफरी अनीश कुमार मुजफ्फरपुर और शेखपुरा जिला के राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रशिक्षक अमर कुमार रेफरी के रूप में चयनित किया गया। इस बाबत शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव -सह-अंतर्राष्ट्रीय कोच विश्वजीत कुमार ने बताया कि शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ की ओर से पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अमर कुमार को रेफरी के रूप में कार्य करने का मौका मिला है। यह बहुत ही हर्ष की बात है कि शेखपुरा जिला से अमर कुमार पहले राष्ट्रीय रेफरी के रूप में जाने जाएंगे। बिहार ताइक्वांडो संघ की ओर से अमर कुमार शेखपुरा और अनीश कुमार मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हैं। इन दोनों का चयन 7वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता सम्पन्न कराने के लिए हुआ है, जिनका आयोजन 2 अगस्त से 4 अगस्त तक डायमंड जुबली इनडोर स्टेडियम विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश ) में ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया और आंध्र प्रदेश ताइक्वांडो फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में होगा। जिसके लिए इन दोनों का बिहार से रेफरी के रूप में चयन किया गया है। शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के राष्ट्रीय प्रशिक्षक अमर कुमार को राष्ट्रीय प्रशिक्षक के रूप में बिहार सरकार के द्वारा 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर 2018 में बेहतर प्रदर्शन करने पर राष्ट्रीय प्रशिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया था। साथ ही साथ टीम के सफल संचालन के लिए इन्हें टीम में प्रशिक्षक के रूप में भी भेजा जाता आ रहा है। अमर कुमार मौजूदा बिहार सरकार के द्वारा संचालित मध्य विद्यालय पुरैना में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के रूप में कार्यरत है। अमर कुमार के राष्ट्रीय रेफरी के रूप में चयनित होने पर शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष एडवोकेट मनीष कुमारी, सचिन – सह – अंतरराष्ट्रीय कोस विश्वजीत कुमार, सीनियर डिप्टी कलेक्टर – सह – उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा शेखपुरा धर्मराज, ट्रेजर रमाशंकर कुमार, उप सचिव शैलेंद्र कुमार, जिला ताइक्वांडो प्रशिक्षक कुंदन कुमार, सूर्यदेव कुमार, रवि सागर, बंटी कुमार, रोहित कुमार, जिला खेल प्रभारी – राकेश कुमार, गौरव कुमार, विशाल कुमार, शशिकांत कुमार, राजनंदन शर्मा, वरिए खिलाड़ियों में शेखर सुमन, अजय कुमार चौरसिया, किरण कुमारी, खुशबू कुमारी, निखिल कुमार आशीष कुमार अभिजीत आनंद, गीता कुमारी,आंवीं शौर्य, खुशी कुमारी आदि सभी में खुशियों का माहौल है।