SHEIKHPURA: अज़ब प्रेम की गजब कहानी; देवर से हुआ प्यार…पति से ली तलाक अब पुलिस से लगा रही है गुहार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शेखपुरा जिला के अरियरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पथलौटिया गांव में एक अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिल रहा है। जहां पहले एक विवाहिता अपने फुफेरा देवर से प्यार कर बैठी और अपने अपने पति से तलाक ले ली। अब प्रेमी देवर के परिजनों ने महिला को अपने घर में रखने से इंकार कर दिया और उसे मारपीट कर उसे घर से भगा दिया। जिसके बाद अब महिला अब न्याय को लेकर दर-दर भटक रही है। पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी 4 साल पूर्व अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पथलौटिया गांव में हुई थी। शादी के बाद उसका दाम्पत्य जीवन ठीक-ठाक चल रहा था। इसी बीच पति के बुआ की गोतनी का बेटा कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदपुर गांव निवासी रघुवीर कुमार उसके मोबाइल पर फोन करने लगा। फोन करके कहता था कि वह उसको पत्नी बनाकर रखना चाहता है। उस वक्त मैने उसे डांट कर मना कर दी। फिर वह नंबर बदल-बदल कर उसको फोन करने लगा। फिर कुछ दिन बाद ही फिर देवर रघुवीर कुमार उसका प्रेम संबंध हो गया। जब इसकी जानकारी उसके पति को हुई तो वह उसके साथ मारपीट करने लगा। रघुवीर बोला कि हम तुमसे शादी करेंगे। इसलिए मैंने अपने पति से तलाक ले लिया। रघुवीर उसको प्यार करता और वह उसके अपने साथ रखना चाहती है। लेकिन तलाक के बाद पति ने जान मारने की नीयत से अपने कुछ सहयोगियों की मदद से हम पर जानलेवा हमला भी करवा दिया। इसके बावजूद भी हम अपने देवर रघुवीर के साथ रहने के लिए गए तो रघुवर की मां मौसेरा भाई बड़ी मां और उसके भाई ने उसकी मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला ने महिला हेल्पलाइन पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। 

खबरें और भी है–https://mahuaanewsbihar.com/on-the-first-monday-of-the-month-of-sawan-more-than-50-thousand-devotees-will-perform-jalabhishek-in-kameshwarnath-shiv-temple/

सावन माह के प्रथम सोमवार को कामेश्वरनाथ शिव मंदिर में 50 हज़ार से अधिक श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक

सावन माह के प्रथम सोमवार को कामेश्वरनाथ शिव मंदिर में 50 हज़ार से अधिक श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *