शेखपुरा नगर परिषद अंतर्गत अहियापुर कुम्हार टोली से मूकबधिर बालक बजाज पंडित लापता हो गया है। बालक झारखण्ड के धनबाद जिला अंतर्गत केंदुआ निवासी भानु पंडित का पुत्र है और वह अपने मौसा के यहाँ शेखपुरा जिला आया हुआ था। जिसकी खोजबीन में उसके परिजन इधर उधर भटक रहे है, लेकिन उसका पता नही चल सका। इस बाबत बालक के मौसा अरुण पंडित ने बताया कि किसी बात पर उसकी माँ ने डांट दिया, जिससे नाराज़ वह शनिवार को लगभग 3 बजे बिना किसी कुछ कहे घर से निकल गया है। जिसका अब तक पता नही चल सका है। बालक के परिजनों ने मिलने पर इस नम्बर 6204608185-9279181732 पर सूचना देने की अपील किया है।
Post Views: 222
One Response
şişli elektrikçi Google SEO stratejileri, web sitemizin görünürlüğünü artırdı. http://www.royalelektrik.com/