बारातियों से भरा एक ऑटो सड़क किनारे रखे ईंट के ढेर से टकरा कर सड़क किनारे पलटने से सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है। सभी घायलों को रेफरल अस्पताल बरबीघा में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। घटना शेखपुरा के बरबीघा-सरमेरा मुख्य सड़क पर डीह गांव के पास घटित हुई है। जबकि घायल सभी लोग मेहुस थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव का है, जो बारात में शामिल होने के पश्चात ऑटो पर सवार होकर वापस गांव लौट रहे थे। वहीं, दो घायलों की स्थिति गंभीर रहने पर उसे पावापुरी रेफर किया गया है। बारात में शामिल लोगों ने बताया कि सभी लोग पटना जिला के भदौर थाना क्षेत्र के मसोमा गांव से स्व रामदेव पासवान के बेटे जीतू पासवान की शादी में शामिल होने समस्तीपुर गांव आए थे। शादी के बाद लड़के के दो बहनोई सहित कुल 6 लोग ऑटो पर सवार होकर वापस लौट रहे थे। इसी बीच डीह गांव के पास अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और ऑटो सड़क किनारे ईंट के ढेर टकरा कर पलट गया। घायलों की पहचान पटना के पंडारक गांव निवासी रामप्रवेश पासवान का पुत्र नवीन कुमार, मसोमा गांव निवासी सुखदेव पासवान, मोर गांव निवासी प्रमोद पासवान और उसका 10 वर्षीय बेटा आदर्श कुमार, दशरथ पासवान के अलावा पटना के ही मसौढ़ी गांव निवासी रोहित कुमार का नाम शामिल है। घायलों में रोहित कुमार और दशरथ पासवान को हायर सेंटर रेफर किया गया है।