आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाताओं के विभिन्न वर्ग बुजुर्ग, महिला, युवा, दिव्यांगजन के बीच निरंतर विभिन्न माध्यमों से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी जे.प्रियदर्शनी द्वारा सरकारी पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, शेखोपुरसराय में मंगलवार को वहां के अध्यापकों से सीधा संवाद स्थापित कर 19 अप्रैल को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अपील की। भारत के इस सबसे बड़े पर्व ” लोकतंत्र का महापर्व” में अपनी सक्रिय भागीदारी से अपना अहम योगदान देने को कहा गया। साथ ही आने वाले दिनों में भी जिले के अन्य सभी महाविद्यालय में भी इस तरह की कार्यक्रम के आयोजन की बात कही।इसके अतिरिक्त सभी को मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 एवं वोटर हेल्पलाइन ऐप तथा वोटर कार्ड के अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र के उपयोग की भी जानकारी दी गई। मतदाता जागरूकता मंच का गठन करने का निर्देश संबंधित प्रधानाध्यापक को दी। सभी छात्रों द्वारा इस अवसर पर मानव श्रृंखला का निर्माण कर मत का प्रतीक चिन्ह अपने हाथो से बनाकर सभी को संदेश भी दिया गया। वहीं, रामाधीन महाविद्यालय, शेखपुरा एवं सीएनबी महाविद्यालय, हथियावां के द्वारा भी ‘‘मेरा पहला वोट देश के नाम’’ अभियान के तहत आज महाविद्यालय कैंपस से प्रधानाचार्य, अध्यापकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्र/छात्राओं द्वारा जागरुकता अभियान निकाला गया। प्रधानाचार्य द्वारा भारतीय लोकतंत्र की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए मतदान के महत्व पर चर्चा की गई। इसके साथ ही काॅलेज मोड़ के समीप छात्र/छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया गया। प्लस टू राजो सिंह उच्च विद्यालय, अंबारी में प्रार्थना सभा में भी छात्रों को मतदान के महत्व को समझाया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा आस-पास के क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए रैली भी निकाली गई। युवा मतदाता विशेष रुप से पहली बार अपने मत का प्रयोग करने वाले मतदाताओं में इस अवसर पर विशेष उत्साह भी देखा गया।
खबरें और भी है—https://youtu.be/lJdrSG2Jxz8?si=i2RqWp9qjnCMVPpS
Post Views: 27