SHEIKHPURA: प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गुरुवार को जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक राजेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैंकर्स समिति की बैठक शेखोपुरसराय प्रखंड कार्यालय में किया गया। इस बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। प्रखंड के कन्वेनर प्रखंड विकास पदाधिकारी होते हैं, जिसमें विभिन्न बैंकों के सीडी रेशियो, पीएमएफएमई, पीएमईजीपी, समग्र गव्य विकास योजना, पीएम मुद्रा योजना, एनिमल हसबेंडरी, केसीसी, पीएम विश्वकर्मा योजना इत्यादि पर चर्चा किया गया तथा इन योजनाओं में प्रगति को ले कर अग्रणी बैंक प्रबंधक के द्वारा शेखोपुरसराय प्रखण्ड में स्थित सभी बैंक शाखाओं की समीक्षा की गयी। शाखा प्रबंधकों को यह भी बताया गया कि सभी बैंक अपना सीडी रेशियो में बढ़ोतरी करें एवं एनपीए खाता का भी रिकवरी पर ध्यान दें। केनरा बैंक आरसेटी के निदेशक बालाजी धरणीधरण के द्वारा आरसेटी के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी गई है एवं बैंकों के प्रतिनिधि से आग्रह किया गया कि आरसेटी प्रशिक्षण प्राप्त कैंडिडेट्स को ऋण देने में सकारात्मक बनें, जिससे कि वे रोजगार स्थापित कर शेखोपुरसराय ब्लॉक के साथ शेखपुरा का भी विकास करने में योगदान दे सकें। इस अवसर पर विभिन्न बैंकों से आए हुए शाखा प्रबंधक तथा सभी पंचायतों के पंचायत सचिव भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *