जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में राजस्व से संबंधित समीक्षा बैठक सम्पन्न की गई। उक्त बैठक में पूर्व से सृजित जमाबंदी में छूटे हुये खाता, खेसरा, रकबा एवं लगान को अद्यतन करने तथा पारिवारिक बंटवारा हेतु वंशावली बनाने इत्यादि के लिए शिविर लगाने हेतु शीघ्र रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया गया। सप्ताह में न्यूनतम 03 दिन यथा मंगलवार, बुधवार एवं गुरूवार को हल्का मुख्यालय में इसका प्रचार-प्रसार कर विभिन्न पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जायेगा तथा आवश्यकतानुसार तिथि/दिवस विस्तारित किया जायेगा। जिला के सभी अंचलों में यथा पंचायत सरकार भवन, ग्राम कचहरी एवं सामुदायिक भवन आदि हलका मुख्यालय के रूप में चिन्हित स्थलों पर शिविर का आयोजन किया जायेगा। प्रखंड /अंचल के प्रभारी पदाधिकारियों एवं जिला में पदस्थापन हेतु प्रतीक्षारत राजस्व अधिकारियों को भी आयोजित शिविर में पर्यवेक्षण के कार्य हेतु प्रतिनियुक्त किया जायेगा। फरिकानों के स्वघोषित वंशावली के साथ बंटवारा नामा (शेड्यूल) आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में अंचलाधिकारी द्वारा ऑनलाईन दाखिल खारिज की जायेगी। आपसी बंटवारा नामा के आधार पर प्राप्त दाखिल खारिज आवेदन को पूर्व से निर्गत फिफो के प्रावधान से अलग करते हुये प्राथमिकता के आधार पर करेंगे। शिविर में पूर्व से सृजित जमाबंदी में छुटे हुये खाता, खेसरा, रकबा एवं लगान को अद्यतन करने हेतु पर्याप्त साक्ष्य के साथ परिमार्जन हेतु आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। अपर समाहर्ता ने सार्वजनिक स्थलों को चिन्हित करते हुए सक्षम पदाधिकारी/कर्मचारी को अविलम्ब उक्त कार्य को सम्पन्न कराने हेतु निदेशित करेंगे। सभी अंचल अधिकारी से उक्त कार्य के संदर्भ में की गई प्रगति की समीक्षा करते हुये अंचलवार प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का आदेश भी उनके द्वारा दिया गया।
खबरें और भी हैं…https://youtu.be/CpfLdJbujlw?si=dK3QfJPDEaoayUl3
Post Views: 23